India vs Ireland: Suresh Raina scores 1000 runs in T20 International | वनइंडिया हिंदी

2018-06-30 1

On the second and final match of the T20 series against Ireland, Raina's slams 69 runs. He also mades may records. This year Suresh Raina has also joined the players who made 1000 runs in World T20 cricket . He has become the third player to do this.

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे व अंतिम मैच में शुक्रवार को रैना का बल्ला गरजा और कुछ खास रिकॉर्ड्स भी बनते चले गए। इस साल विश्व टी20 क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में अब सुरेश रैना भी शामिल हो गए हैं। वो ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।